प्रदेश में जब से कांग्रेस सरकार बनी है तब से ही लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। सीएम कमलनाथ के गृह ज़िले छिंदवाड़ा में भी यही स्थिति है। बीजेपी ने बिजली कटौती को लेकर पूरे प्रदेश में कमलनाथ सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। बुधवार को छिंदवाड़ा में भी बिजली कटौती के विरोध में चिमनी यात्रा निकाली गई। भाजपा कार्यलय से शुरू हुई ये शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए मानसरोवर कॉम्प्लेक्स में समाप्त हुई। बीजेपी के नेताओं ने आरोप लगाया कि पिछले 5 महीनो में कमलनाथ सरकार ने दिग्विजय शासन के कार्यकाल की याद लोगो को दिला दी। इस मौके पर बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता और आम जन मौजूद रहे।