सरकार से हैलीकॉप्टर मांगने वाले कंप्यूटर बाबा को MP सरकार ने बाबाजी का ठुल्लू थमा दिया है। कंप्यूटर बाबा ने दिग्विजय सिंह के लिए जमकर प्रचार किया था और उन्हें लगने लगा था कि वे अब राजकीय बाबा बन चुके हैं। नदी न्यास का अध्यक्ष बनने और राज्यमंत्री का दर्जा पाने के बाद तो बाबाजी हवा में ही उड़ने लगे थे और तुरंत राज्य सरकार से हैलीकॉप्टर की मांग कर बैठे। बाबा को नर्मदा परिक्रमा करने के लिए हैलीकॉप्टर चाहिए था लेकिन सरकार ने साफ मना कर दिया। खुद कंप्यूटर बाबा के सरपरस्त दिग्गी राजा ने भी इस पर हंसी उड़ाई। लक्ष्मण सिंह ने भी चुटकी ली। सरकार के बाकी मंत्रियों ने भी टिप्पणी की कि कंप्यूटर बाबा हैलीकॉप्टर के हकदार नहीं हैं। धर्मस्व मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि कंप्यूटर बाबा को नदी न्यास का अध्यक्ष बनाया है ।