30 साल बाद इस सीट पर जीता कोई मर्द, BJP कराएगी रिसर्च?

मध्यप्रदेश की इंदौर लोकसभा सीट पर 30 सालों बाद किसी पुरुष सांसद ने जीत दर्ज की है। तीस सालों तक सुमित्रा महाजन इंदौर की सांसद रहीं अब यहां से शंकर लालवानी सांसद बने हैं। सबसे खास बात ये है कि यहां से जीतने वाले शंकर लालवानी ने लोकसभा अध्यक्ष रहीं सुमित्रा महाजन का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। शंकर लालवानी ने रिकॉर्ड लगभग साढ़े पांच लाख वोटों से कांग्रेस उम्मीदवार पंकज संघवी को हराया था। लालवानी ने 8 बार की सांसद सुमित्रा महाजन के चार लाख छियालीस हजार मतों से जीत को पीछे छोड़ दिया था। जबकि लालवानी के उम्मीदवार घोषित होने के बाद खुद बीजेपी के लोग उनकी जीत को लेकर निश्चिंत नहीं थे। शुरुआती प्रचार में बीजेपी के बड़े नेताओं ने भी उनसे दूरी बनाकर रखी थी लेकिन इंदौर की जनता ने अपना फैसला दिया तो खुद बीजेपी के रणनीतिकार हैरान रह गए। अब बीजेपी इस जीत को लेकर रिसर्च करने जा रही है कि आखिर वो कौन से फैक्टर रहे जिनके कारण पहली बार कोई बड़ा चुनाव लड़ने वाले शंकर लालवानी बंपर वोटों से जीते। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली से एक रिसर्च टीम इंदौर आएगी और जीत के कारणों पर रिसर्च करेगी। इंदौर सीट से मिली लर्निंग्स को आगामी चुनावों में दूसरी सीटों पर भी आज़माया जाएगा।

(Visited 102 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT