वैराग्यानंद उर्फ मिर्ची बाबा की जल समाधि की नौटंकी पर संज्ञान लेते हुए भोपाल कलेक्टर ने डीआईजी को पत्र लिखा है। कलेक्टर ने पत्र में उल्लेख किया है कि इस तरह की जीवित समाधि की किसी किस्म की अनुमति देने कोई प्रावधान नहीं है। कलेक्टर ने पत्र में डीआई जी से कहा है कि वे आवेदन पत्र में लिखी गयी बातों पर संज्ञान लेकर आवेदक के जान माल की सुरक्षा के लिए विधि सम्मत कार्यवाही करें।