स्वामी वैराग्यानंद ने भोपाल कलेक्टर से जलसमाधि की अनुमति मांगने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब सद्भावना अधिकार मंच के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से मिलकर बाबा पर सस्ती लोकप्रियता पाने के हथकंडे अपनाने का आरोप लगाया है। इन सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से बाबा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा है। मंच के कार्यकर्ताओं का कहना है कि संतों ने हमेशा से समाज को दिशा दी है लेकिन बाबा वैराग्यानंद उर्फ मिर्ची बाबा सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए जलसमाधि लेने जैसी नौटंकी कर रहे हैं इससे लोगों का संतों के प्रति विश्वास कम होने की आशंका है।