मुंगेली में रमन सिंह ने किया महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण

ग्राम हरिनाचाका में हुआ मूर्ति का अनावरण पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पहुंचे मुंगेली महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा का हुआ अनावरण

राजपूत क्षत्रिय समाज के द्वारा मुंगेली जिला के लोरमी विकासखंड के ग्राम हरिनाचाका में महाराणा प्रताप के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में पहुँचे पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने मूर्ति अनावरण के बाद कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की जनता को 4 माह में ही भाजपा के शासन की याद आने लगी है । कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में किए गए वादे सत्ता में काबिज होने के बाद भूल चुकी है । इसीलिए लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने 11 में से 9 लोकसभा सीट पर भाजपा को जीताकर कांग्रेस को सबक सिखाया है ।
पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा लोरमी तहसील के ग्राम हरिनाचाका में महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया गया। उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री लोरमी के समीप ग्राम बोडतरा कला में भी कार्यकर्ताओ को संबोधित किया , ग्राम बोडतरा कला और मुंगेली में लोगो ने पूर्व मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किए तथा स्वागत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्टीय उपाध्यक्ष ने संबोधन में लोकसभा चुनाव में जीत की बधाई देते हुए , कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि आज छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस की सरकार पहले शराब बंद कराने के लिए आदोलन किया करता था अब आलम यह है की खुद जगह जगह कोचियो के माध्यम से शराब बेच रहे है यही नही काग़ेस सरकार जो महज छः महीने में छै बार कर्ज ले चुकी हैं, किसानों का 10 दिनों के अंदर कर्ज माफी का वादा कर अभी तक नही कर पाया है, आज पूरे छत्तीसगढ़ में बिजली की कटौती से लोग तंग आ गए हैं और पीने का पानी की समस्या बढ़ गई हैं , किसानों को कर्ज के लिए भटकना पड़ रहा है, किसान खाद बीज के लिए कर्ज नही ले पा रहे हैं यही नही निराश्रित पेशन धारियो ए़व बृद्धा पेशन के लिये,भटकना पड रहा है
पूर्व मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की जनता को लोकसभा चुनाव में केन्द्र में भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने की खुशी जाहिर करते हुए आभार प्रकट किए ।
धरम लाल कौशिक ने कांग्रेस के योजना नरवा ,घुरुवा , गरुवा ,बारी को महज एक ढकोसला बताते हुए इस योजना को बिहार के लालू यादव सरकार के चारा घोटाला की तरह भ्रष्टाचार का जरिया बताया । नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश भर के गांवों में बन रहे गोठनो कि दशा के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि हवा से कांग्रेस सरकार के गोठान उड़ने लगे हैं । इसी से योजना और निर्माणकार्य के गुणवत्ता का अंदाजा लगाया जा सकता है ।

विधायक एवं पूर्व खाद्यमंत्री पुन्नूलाल मोहले के अगुवाई में महाराणा प्रताप चौक मुंगेली में सभा को संबोधित करने के बाद डॉ रमन सिंह वैष्णव मिष्ठान भंडार में कार्यकर्ताओं के साथ जाकर चाय पिए । आठ आने वाले 22 तारीख को प्रदेश सरकार की कमियों और जनता से किए गए वादों को पूरा नही करने के कारण जिला मुख्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने की बात कहे । इस अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे ।

मुंगेली से
भूपेन्द्र सिंह ठाकुर की रिपोर्ट

(Visited 88 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT