बड़वाह में सिख समाज ने निकाली रैली

दिल्ली में हुई घटना पर बड़वाह में विरोध सिख समाज ने निकाली मौन वाहन रैली दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग

बड़वाह में सिक्ख समाज ने दो दिन पूर्व दिल्ली के मुखर्जी नगर थाने के बाहर पुलिसकर्मीयो द्वारा अमृतधारी सिक्ख पिता एवं पुत्र के साथ की गई मारपीट के विरोध में एसडीएम मिलिंद ढोके को ज्ञापन दिया। स्थानीय सिक्ख समाजजनो द्वारा नगर के स्थानीय गुरुद्वारे परिसर से तहसील परिसर तक मौन वाहन रैली निकाली। जो नगर के मुख्य चोराहे एमजी रोड़ झंडा चोक से होकर तहसील परिसर पहुची। ज्ञापन का वाचन सिक्ख समाज के वरिष्ठ कुलदीपसिंह भाटिया ने करते हुए बताया की दिल्ली पुलिस द्वारा अमृतधारी सिक्ख पिता एवं पुत्र को मारते घसीटते हुए उनके की
पगड़ी पर प्रहार किया है। जिससे धार्मिक भावनाएँ भी आहत हुई। जिससे संपूर्ण सिक्ख समुदाय के साथ बड़वाह सिक्ख संगत भी इस घटना का पुरजोर विरोध और निंदा करता है।
सिक्ख समाज ज्ञापन के माध्यम से यह मांग करता है कि पीड़ित सिक्ख पिता पुत्र
के साथ न्याय हो और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह की घटना को दोबारा अंजाम नही दे। समाज इस ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री गृहमंत्रालय को भी अवगत करवायेगा

सनावद से विवेक विद्यार्थी की रिपोर्ट

(Visited 86 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT