बिलासपुर की बेटी की दुबई में मौत परिजन लगा रहे इंसाफ की गुहार पति से चल रहा था विवाद
वीओ- बिलासपुर के गुरुघासी दास यूनिवर्सिटी से एमबीए में गोलमेडलिस्ट प्रीति चड्डा की सन्दिग्ध मौत आबूधाबी में हो गयी।
प्रीति चड्डा दुबई की मल्टीनेशनल फर्म में एचआर विभाग में काम करती थीं। तीन साल साल पहले उनकी शादी पायलट सिन्धु घोष के साथ हुई थी लेकिन पिछले एक साल से प्रीति की अपने पति सिंधु घोष के साथ नहीं पट रही थी। दोनों के बीच चल रहे विवाद की जानकारी प्रीति ने बिलासपुर आकर अपने पिता प्राण चड्डा और अन्य परिजनों को भी दी थी। जब प्रीति बिलासपुर आई थी तो शरीर पर चोटों के निशान थे। लेकिन बाद में वह दुबई जाकर फिर से जॉब करने लगी।
हालांकि जानकारी के मुताबिक सिंधु घोष ने फिर से प्रीति से बात शुरू की और सम्बन्ध सुधरने लगे, लेकिन प्रीति आबूधाबी के मकान को छोड़ कर दुबई के होटल में मासिक भाड़े पर रह रही थी।
ईद की छूट्टीयों में वह बिलासपुर आई थी और अपने घर में पति से चल रहे तनाव के बारे में बताया था। लेकिन रविवार को उसकी संदिग्ध मौत की सूचना उसके पति सिंधु घोष ने ही उसके परिजनों को फोन पर दी। अब प्रीति के परिजन उसकी मौत की जांच करने की मांग कर रहे हैं।