कौन कर रहा है कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ डर्टी पॉलिटिक्स? क्या है इस फोटो की सच्चाई?

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ डर्टी पॉलिटिक्स का मामला सामने आया है। कुछ लोग सोशल मीडिया पर कैलाश विजयवर्गीय की पुरानी फोटो डालकर बता रहे हैं कि इस फोटो में कैलाश विजयवर्गीय तत्कालीन एएसपी प्रमोद फलणीकर के सामने जूता उठाए हुए हैं और उन्हें मारने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन असलियत ये है कि इस फोटो में कैलाश विजयवर्गीय एएसपी को मारने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। इस फोटो के वायरल होने के बाद खुद प्रमोद फलणीकर ने सफाई दी है। प्रमोद फलणीकर वर्तमान में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड यानी एनएसजी के आईजी हैं। प्रमोद फलणीकर इस फोटो के वायरल होने के बाद काफी दुखी हैं और उनका कहना है कि इस फोटो को सामने लाकर डर्टी पॉलिटिक्स की जा रही है। प्रमोद के मुताबिक इस कैलाश विजयवर्गीय ने उनके साथ कभी बदतमीजी नहीं की। जिस घटना की यह तस्वीर है वह लगभग पच्चीस साल पुरानी है। उस समय कैलाश विजयवर्गीय ने पानी की समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन किया था और एएसपी फणनीकर के समझाने पर धरना खत्म कर दिया था। उस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने जूता दिखाकर कहा था कि आपके कहने पर धरना खत्म किया लेकिन नगर निगम के चक्कर लगाकर जूते घिस गए हैं पर अभी तक पानी नहीं आया। फणनीकर के मुताबिक फोटो को दिखाकर गलत प्रचार किया जा रहा है।

(Visited 56 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT