एक तरफ सरकार कमलनाथ लगातार दावे कर रही है कि प्रदेश मे बिजली की समस्या नहीं है और पर्याप्त बिजली है लेकिन प्रदेश सरकार के मंत्रियों के कार्यक्रमों में गुल हो रही बिजली सरकार के दावों की पोल खोल रही है। ताजा मामला सागर का है जहां पर केसली में शिक्षा विभाग ने सायकिल वितरण का कार्यक्रम रखा था। इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव शामिल हुए। मंत्री हर्ष यादव के भाषण के दौरान ही बिजली गुल हो गई। बिजली गुल होते ही मंत्री जी अधिकारियों को देखने लगे और अधिकारी बगलें झांकने लगे। वहीं कुछ लोग एक दूसरे पर दोषारोपण करने लगे। कुछ दूरदर्शी लोगों ने शायद पहले से जनरेटर की व्यवस्था कर रखी थी तो काफी देर तक बिजली का इंतजार करने के बाद आखिरकार जनरेटर चालू किया गया और इस तरह शिक्षा विभाग ने मंत्री की जी का कार्यक्रम सम्पन्न करवाया।