आखिरकार रविवार सुबह इंदौर के भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय जेल से रिहा हो गए…. इंदौर नगर निगम अफसरों की बल्ले से पिटाई के आरोप में उन्हें तीन दिन पहले गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था… विधायक रमेश मेंदोला चंदू शिंदे सहित चुनिंदा लोग जिला जेल पहुंचे… शनिवार रात में ही रिलीज वारंट जेल में जमा करा दिया गया था…बाकी प्रक्रिया पूरी कर रविवार को आकाश को जमानत पर रिहा करवाकर सभी पहले भाजपा कार्यालय और वहां से आकाश के घर पहुँचे…. कल भोपाल को विशेष कोर्ट ने आकाश की जमानत स्वीकार कर ली थी। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वे जनता की सेवा करते रहेंगे हालांकि पूरे घटनाक्रम पर आकाश बोले कि कोशिश करूंगा कि इस तरह की घटना फिर ना हो