भिण्ड जिले में एक बार फिर डॉक्टर के साथ अभद्रता और मारपीट का मामला सामने आया है। जिले के चिकित्सालय में मेडिकल जांच किए लिए आए घायल व्यक्ति के परिजनों ने डॉक्टर के साथ अभद्रता और मारपीट की, पीड़ित डॉक्टर ने मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक अटेर थाना के नावली हार गांव के रहने वाले लवली यादव को मारपीट के बाद जिला चिकित्सालय लाया गया था। घायल की मेडिकल जांच के दौरान उसके परिजनों ने डॉक्टर पर दबाव बनाने की कोशिश की। जिसके चलते उनमें कुछ कहासुनी हुई और देखते ही देखते मरीज के परिजनों ने डॉक्टर के साथ मारपीट चालू कर दी। इस दौरान एमएलसी कराने आया सिपाही देखता रहा। उसने डॉक्टर को बचाने की कोशिश तक नहीं की। पीड़ित डॉक्टर ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कार्यवाही कर रही है। डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना के बाद जिले के डॉक्टरों में भारी आक्रोश है। यह डॉक्टर के साथ मारपीट की कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी कई बार डॉक्टरों के साथ मारपीट और अस्पताल में तोड़फोड़ की घटनाएं हो चुकी हैं।