रायगढ़ जिले की आरपीएफ पुलिस ने हैदराबाद स्पेशल ट्रेन के S 10 से संदिग्ध अवस्था में बच्चों को लेकर जा रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है उसके पास से 7 बच्चे भी बरामद किए गए हैं पकड़े गए सभी बच्चे झारखंड के चंपापुर और चैनपुर गांव के रहने वाले हैं इन सभी बच्चों को युवक हैदराबाद के शाही नगर मदरसे में उर्दू की तालीम देने के लिए लेकर जा रहा था युवक का कहना है कि यह सभी बच्चे अपने माता-पिता की मर्जी से हैदराबाद जा रहे थे इधर पूछताछ में बच्चों ने बताया कि उनके गांव के और भी बच्चे मदरसे में पढ़ाई के लिए गए हुए हैं बच्चों ने यह भी बताया कि S1 बोगी में मी लगभग 10 बच्चे थे आरपीएफ ने उन्हें उतरवा लिया लेकिन बाकी के 10 बच्चे हैदराबाद रवाना हो गए हैं