मध्यप्रदेश में आफत की बारिश, कई इलाकों में भरा पानी, प्रशासन Alert

मूसलाधार बारिश से जन-जीवन अस्तव्यस्त बारिश के कारण जगह-जगह भरा पानी मालवा, महाकौशल और बुंदेलखंड में आफत

वीओ- मध्यप्रदेश के कई इलाकों में पिछले दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जन-जीवन प्रभावित हो गया है। सबसे ज्यादा जबलपुर में बारिश का कहर देखा गया है यहां 24 घंटे में 180 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है और अभी भी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भी ऐसी ही भारी बारिश की संभावता जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के साथ ही एक ऊपरी हवा का चक्रवात भी बना हुआ है। इन दोनों सिस्टम के असर से पूर्वी मध्यप्रदेश में बारिश हो रही है। वहीं दक्षिणी गुजरात पर बने ऊपरी हवा के चक्रवात के कारण मध्यप्रदेश के दक्षिणी इलाके में भी तेज बौछारें पड़ रही हैं। अगले 2-3 दिनों में मध्यप्रदेश के अलग-अलग इलाकों में हल्की से भारी और अति वर्षा होने का अनुमान लगाया गया है। बारिश को लेकर प्रदेश में शासन और प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है वहीं सड़कों और निचले इलाकों में पानी भरने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। इंदौर, जबलपुर और छतरपुर में सरकारी अस्पतालों में पानी भरने से मरीजों को काफी तकलीफ हो रही है। ड्रेनेज सिस्टम फेल होने से नालों का पानी उफनकर सड़कों और घरों में भर रहा है। अगर एक दो दिन तक लगातार बारिश जारी रही तो कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बनने से इनकार नहीं किया जा सकता।

(Visited 53 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT