महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 कितनी आसान है बीजेपी की राह?

तीन राज्यों में इसी साल होंगे विधानसभा चुनाव महाराष्ट्र है इनमें सबसे बड़ा राज्य बीजेपी और शिवसेना गठबंधन की है सरकार

वीओ- देश में इसी साल तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। ये राज्य हैं महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड हालांकि जम्मू-कश्मीर में भी चुनाव होना है और इस बारे में चुनाव आयोग फैसला ले सकता है। अगर बात करें महाराष्ट्र की तो तीनों राज्यों में यह सबसे बड़ा राज्य है और इस समय यहां पर बीजेपी शिवसेना गठबंधन की सरकार है। हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में भी भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना गठबंधन ने अधिकतर सीटों पर जीत हासिल की है। महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटों में से बीजेपी 23 और शिवसेना ने 18 सीटें जीती हैं। वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के हिस्से में पांच सीटें गई हैं और कांग्रेस को सिर्फ एक सीट पाकर संतोष करना पड़ा है। औरंगाबाद की एक सीट ओवैसी की पार्टी AIMIM के खाते में गई है।

कितनी आसान है विधानसभा के लिए बीजेपी-शिवसेना की राह?
महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं। आगामी विधानसभा चुनावों को हाल के लोकसभा चुनाव की कसौटी पर रखें तो बीजेपी-शिवसेना गठबंधन 288 सीटों में से 226 सीटों पर आगे नज़र आ रहा है, वही कांग्रेस और NCP सिर्फ 56 सीटों पर आगे दिखाई दे रहे हैं। जबकि 6 सीटों पर अन्य दल या निर्दलीय बाजी मार सकते हैं। सरकार बनाने के लिए 144 विधायकों के समर्थन की जरूरत है और इस लिहाज से भाजपा शिवसेना गठबंधन बहुत आसानी से फिर से सरकार बनाता नजर आ रहा है। हालांकि लोकसभा चुनावों और विधानसभा चुनावों के मुद्दों और वोटर के माइंडसैट में बहुत अंतर होता है। कैंडिडेट के चयन पर भी काफी कुछ निर्भर करता है लेकिन एनसीपी और कांग्रेस की तुलना में बीजेपी और शिवसेना के लिए मामला कहीं आसान नजर आ रहा है। हालांकि बीजेपी विधानसभा चुनावों को केक-वाक मानकर नहीं चल रही। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की नजर उन 56 विधानसभा सीटों पर भी लगी हुई है जिनमें लोकसभा चुनावों के दौरान भाजपा शिवसेना गठबंधन पिछड़ा है। लोकसभा चुनावों में मोदी लहर थी लेकिन विधानसभा चुनावों में स्थानीय मुद्दे और प्रत्याशियों पर ही सारा दारोमदार रहेगा। फड़नवीस सरकार के बीते कार्यकाल की कसौटी भी यही चुनाव होंगे।

(Visited 53 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT