MP के बजट के लिए केंद्र की चुनौती करों के हिस्से में 2677 करोड़ की कटौती प्रदेश का बजट गड़बड़ाया
वीओ- केंद्र की मोदी सरकार ने मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार को 2677 करोड़ का झटका दिया है। दरअसल केंद्र सरकार ने करों से मिलने वाले राज्य के हिस्से में 2 हजार 677 करोड़ रुपए की कटौती कर दी है। इससे प्रदेश का बजट ही गड़बड़ा गया है। मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 8 जुलाई से शुरू हो रहा है और वित्तमंत्री तरुण भनोट ने केंद्र से मिलने वाली करों की राशि के आधार पर बजट तैयार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार ने लेखानुदान में जो राशि राज्य को देना तय किया था, उसके हिसाब से वित्त विभाग ने बजट को अंतिम रूप दे दिया है। कैबिनेट का अनुमोदन लेकर वित्त विभाग इसे छपने के लिए भी भेज चुका है। अब किसी विभाग के बजट में कटौती करके केंद्र सरकार के इस झटके की भरपाई करना कमलनाथ सरकार के लिए आसान नहीं है क्योंकि सरकार पहले ही कर्जमाफी सहित अन्य खर्चों को पूरा करने के लिए काफी सख्ती कर चुकी है। अब देखना है कि सीएम कमलनाथ मोदी सरकार के इस झटके से उबरने के लिए क्या कदम उठाते हैं।