बरसात के आने के साथ ही वारासिवनी के दुर्गा मंदिर के पास स्थित सब्जी बाजार में अव्यवस्थाओं का दौर शुरु हो गया है।
नगरपालिका प्रशासन की लापरवाही के कारण पिछले कई वर्षो से इस सब्जी बाजार
में दुकान लगाकर व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों को हर बरसात में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। वहीं नगरपालिका बरसात आने के बाद व्यवसायियों की शिकायत पर उन्हें सिर्फ आश्वासन देकर शांत कर देती है। लेकिन इस सब्जी बाजार की व्यवस्थाओं को सुधारने की
ओर कोई कदम आज तक नहीं उठाया गया हैपिछले दिनों हुई लगातार बारिश के कारण इस सब्जी बाजार में दलदल की
स्थिति बन गई है जिसके कारण बाजार में सब्जी खरीदने आने वाले लोग सब्जी बाजार के अंदर बनी दुकानों में जाने
के स्थान पर सडक़ किनारे लगी दुकानों से ही सब्जियॉें की खरीद कर रहे है। जिससे बाजार में दुकान लगाकर बैठे हुए व्यवसायियों को घाटा उठाना पड़ रहा है।
दुकानदारों ने सब्जी बाजार में पक्की सडक़ें बनवाने की मॉग नगरपालिका अध्यक्ष श्री पटेल से की। उन्होंने श्री पटेल को याद दिलाया कि पिछले कई वर्षो से वह सब्जी बाजार में पक्की सडक़ें बनवाने की मॉग कर रहे है, लेकिन नगरपालिका ने अभी तक पक्की सडक़ का निर्माण नहीं किया है। जिसके कारण प्रत्येक बरसात में सब्जी बाजार के व्यवसायियों को घाटा उठाना पड़ता है।