MP में बीजेपी के शासनकाल मे शुरू की गई दीनदयाल रसोई योजना बंद होने से गरीबों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह योजना राजधानी भोपाल के अलावा इंदौर और ग्वालियर जैसे महानगरों में चल रहे रैन बसेरों में चलाई जाती थी जिसमें गरीबों को पांच रुपये में भरपेट भोजन दिया जाता था। जानकारी मिली है कि फूड एंड सिविल सप्लाई की ओर से इस योजना के लिए राशन नहीं दिया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से रोजाना अपना पेट भरने वाले गरीब और शहरों में रोजगार की तलाश में आने वाले मजदूर वर्ग के लोगों को अब खाने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। वहीं योजना के बंद होने पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला है और उन पर गरीबों के मुंह से निवाला छीनने का आरोप लगाया है।