मध्यप्रदेश विधानसभा में लगे पेड़ पर चढ़कर सुरक्षा में सेंध लगाने वाले युवक ने एक बड़ा खुलासा किया है। युवक ने उस व्यक्ति का नाम बताया है जिसने उसे विधानसभा छोड़ा और पेड़ पर चढ़वाया था। युवक का कहना है कि सिलवानी से उसे गाड़ी में कोई आचार्यजी नामक व्यक्ति लेकर आया था और रात को ये लोग पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता रामपाल के बंगले पर रुके थे। सुबह उसी आचार्य जी ने युवक को विधानसभा के पास छोड़ा और कहा था कि पेड़ पर चढ़ जाओ। अब युवक के बयान के बाद पुलिस उस व्यक्ति की तलाश में जुटी है।