CM भूपेश बघेल ने बदला मंत्रियों के जिलों का प्रभार

सीएम भूपेश बघेल ने बदले मंत्रियों के जिले कई मंत्रियों के जिलों का प्रभार बदला अब नए जिलों में प्रभारी होंगे मंत्री
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अब श्री टी.एस. सिंहदेव जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार-भाटापारा और मुंगेली जिले के प्रभारी मंत्री होंगे। इसी प्रकार गृह एवं लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू बिलासपुर और गरियाबंद जिले, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चैबे रायपुर और रायगढ़ जिले, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम जगदलपुर और कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री होंगे।

आवास एवं पर्यावरण तथा वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर राजनांदगांव और दुर्ग जिले, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा धमतरी और महासमुन्द जिले, नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया सरगुजा और कोरिया जिले तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया बेमेतरा और कवर्धा जिले की प्रभारी मंत्री होंगी।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार कांकेर, नारायणपुर और कोण्डागांव जिले, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिले, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल बलरामपुर-रामानुजगंज और सूरजपुर जिले तथा खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत जशपुर और बालोद जिले के प्रभारी मंत्री होंगे।

(Visited 34 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT