विराट ने सट्टा बाज़ार को लगाई 100 करोड़ की चपत?

ICC CWC 2019 के Semifinal में India Vs Newzealand के मैच में भारत की हार के बाद सट्टा बाजार को करोड़ों का नुकसान होने की खबर है। हालांकि हम सट्टे का समर्थन नहीं करते लेकिन जानकारों का कहना है कि सट्टेबाजों को लगभग 100 करोड़ की चपत लगी है। भारत न्यूजीलैंड के मैच से पहले भारत को जीत का तगड़ा दावेदार माना जा रहा था और सटोरियों ने इस पर जमकर पैसा लगाया था। सूत्रों की मानें तो भारत की जीत पर सट्टा बाजार में 4 रुपए के आसपास का भाव था, जबकि न्यूजीलैंड पर पचास रुपए का भाव था। इसका मतलब था कि अगर न्यूज़ीलैंड की टीम जीती तो सट्टाट लगाने वाले को एक रुपए के बदले पचास रुपए मिलेंगे वहीं अगर भारत जीता तो एक रुपए के बदले 4 रुपए मिलेंगे। जब भारत का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 200 रन था और रवींद्र जडेजा तथा महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी कर रहे थे, तब जीतने की पूरी उम्मीद बरकरार थी और सट्टेबाज भी जमकर पैसा लगा रहे थे लेकिन आखिरी दो ओवरों में न्यूजीलैंड ने वापसी करते हुए करोड़ों भारतवासियों के साथ ही इन सट्टेबाजों के अरमानों पर भी पानी फेर दिया। जिन लोगों ने भारत की जीत पर पैसा लगाया था उनका पूरा पैसा डूब गया लेकिन जिन्होंने न्यूजीलैंड पर पैसा लगाया था, उनकी जेब में पचास गुना माल आ गया। सटोरियों ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के शतक या अर्धशतक बनाने को लेकर भी पैसा लगाया था लेकिन उनको भी जमकर चपत लग गई।

(Visited 66 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT