बुरहानपुर में आदिवासियों पर फायरिंग का मामला दिग्गी और सिंधिया ने किए ट्वीट कमलनाथ को फायरिंग के मुद्दे पर घेरा
बुरहानपुर में दो दिन पहले आदिवासियों पर हुई फायरिंग के मामले में कमलनाथ अपनी ही पार्टी के नेताओं के निशाने पर हैं। दिग्विजय सिंह और सिंधिया दोनों ने ही आदिवासियों पर हुई फायरिंग की घटना को लेकर ट्वीट किए हैं और जानकारों का कहना है कि इस ट्वीट के जरिए इन नेताओं ने कमलनाथ को घेरने की कोशिश की है। दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा है कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार की प्राथमिकता आदिवासी विकास और उनके अधिकारों का संरक्षण है। जो घटना हुई है वह मौजूदा शासन की नीति के विरुद्ध है अत: निंदनीय है और तत्काल शासन को दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही करना चाहिए। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्वीट करके लिखा है कि आदिवासी जन जातियों की प्रगति व कल्याण, म.प्र. सरकार की प्राथमिकता है। बेहरामपुर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना निंदनीय है। मैं मुख्यमंत्री से निवेदन करता हूं कि मामले की पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से जांच हो और दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। वहीं आदिवासी संगठन जयस और उसके नेताओं ने भी कमलनाथ सरकार को आड़े हाथों लिया है। जयस से जुड़े डॉ. आनंद राय ने राहुल गांधी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को ट्वीट करके लिखा है कि हमारी पहली प्राथमिकता आदिवासी हैं और उन पर किसी भी तरह का अत्याचार हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। कांग्रेस के टिकट पर जीते हीरालाल अलावा ने भी सीएम कमलनाथ को लेटर लिखकर दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई और आदिवासियों को मुआवजा देने की मांग की है।