प्रदेश में हर दिन तबादलों की लिस्ट जारी हो रही है… अब प्रदेश के डॉग स्क्वाड टीम के भी तबादले किये गए है जिसमें छिंदवाड़ा के डॉग डफी और उसके मास्टर का तबादला भोपाल कर दिया गया है… लगता है अब सीएम कमलनाथ को अपनी सुरक्षा के लिए भोपाल के कुत्तों पर भी भरोसा नहीं बचा है जिसके चलते सीएम की सुरक्षा में लगे कुत्ते भी छिंदवाड़ा से मंगाए गए हैं… वहीं पुलिस के आरआई ने बताया कि स्निफर डॉग डफी पूर्ण प्रशिक्षित डॉग है जिसके चलते सीएम ने अपनी सुरक्षा का भरोसा दिखाया है