कांग्रेस अध्यक्ष पद से राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद देश की राजनीति में सबसे बड़ा सवाल यही है कि कांग्रेस का कैप्टन कौन होगा…. राहुल गांधी के बाद कांग्रेस का सबसे चर्चित और युवा चेहरा बने ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग को लेकर कांग्रेस शासित राज्यों का दौरा करने में लगे हैं… कुछ दिन पहले सिंधिया ने पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर से की थी उसके बाद मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ के साथ लंच को भी इसी कड़ी में जोड़कर देखा जा रहा है… कयास लगाए जा रहे हैं कि सिंधिया अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने को लेकर लॉबिंग कर रहे हैं… लेकिन कनार्टक में मचे पार्टी में घमासान को देखकर तो लगता है कि इस समय कांग्रेस की पहली वरीयता राज्यों में अपनी सरकार बचाने को लेकर है…. गोवा में 10 विधायकों के नुकसान के बाद कर्नाटक में मचे उथल—पुथल से मप्र और राजस्थान में भी कांग्रेस सरकार के भविष्य को लेकर संशय में है … इन सबके बीच जब तक कांग्रेस अध्यक्ष की घोषणा नहीं हो जाती तब तक कांग्रेस में ऐसी ही उथल—पुथल मची रहेगी….