मध्य प्रदेश में कुत्तों के ट्रांसफार पर राजनीति जबरजस्त गर्म है। जिसको लेकर राजनीति गलियारों में खूब छीटाकशी भी हो रही है। ग्वालियर आए शिवराज सरकार के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस की सरकार पर निशाना साधा है। नरोत्तम मिश्रा ने सरकार से कहा कि जानवरों को बख्श दो। वहीं कर्मचारियों से भी नरोत्तम मिश्रा ने अपील की कि वे ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए पैसा तभी दें जब उन्हें पुनर्जन्म में यकीन हो, क्योंकि कांग्रेस की सरकार एक बार गई तो फिर वापस आने वाली नहीं है।