मध्यप्रदेश के बीना से भाजपा विधायक द्वारा आईएएस को धमकाने का मामला सामने आया है। दरअसल, क्षेत्रीय विधायक महेश राय अपने सर्मथकों के साथ बिजली की समस्या लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचें थे। जंहा विधायक महेश राय ने एसडीएम केएल मीणा को ज्ञापन लेने को कहा, इस पर एसडीएम मीणा ने ज्ञापन तहसीलदार को दे देने को कहा। एसडीएम के इतना कहते ही विधायक भड़क उठे और अपने सर्मथकों के साथ मिलकर एसडीएम मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। यह पूरा वाक्या दफ्तर के सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गया। देखिए इस मामले का पूरा वीडियों…