MP के CM कमलनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। सीएम को यह धमकी एक फेसबुक ग्रुप पर दी गई है। कांग्रेस ने इस धमकी के बारे में भोपाल में साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा दी है। जानकारी के मुताबिक ये धमकी अनिल राणा नामक व्यक्ति के फेसबुक अकाउंट से दी गयी है। ये भी जानकारी मिली है कि पुलिस ने अनिल राणा को गिरफ्तार कर लिया है। कांग्रेस मीडिया सेल के अमन दुबे का कहना है कि उन्होंने एक फेसबुक ग्रुप बनाया था और इस ग्रुप में एक फ़ोटो डाली जिसमें मुख्यमंत्री कमल नाथ के साथ कैप्शन लिखा था “मुख्यमंत्री कमलनाथ” : आपका सेवक, आपके साथ। अमन दुबे के मुताबिक इसी फोटो पर एक भाजपा समर्थक अनिल राणा उर्फ “अनिल राणा किंग दिनेश” ने पहले अभद्र भाषा और गालियों का प्रयोग किया। बाद में उसने मुख्यमंत्री कमलनाथ को धमकी दे डाली। वहीं कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि इस मामले की शिकायत सायबर सेल में की गई है। कांग्रेस ने इस पूरे मामले की जांच करके दोषी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।