हाथियों ने बनाया दहशत का माहौल

रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ क्षेत्र में हाथियों ने एक महिला सहित उसके दूध मूंहे बच्चे को पटक कर मार डाला। इस इलाके में लगातार गजराजों का तांडव जारी है। दर्जन भर से अधिक हाथियों का दल विचरण कर रहा है। धर्मजयगढ़ के ग्राम पंचायत विजयनगर के सूरपारा में बिती रात तकरीबन ढाई बजे 15 हाथियों का दल घुस आया था। हाथियों की चिंघाड़ सुनकर ग्रामीणों में भगदड़ मच गई। अपनी जान बचा कर भाग रही 25 वर्षीय महिला विमला बाई व उसके तीन माह के दूध मूंहे बच्चे को हाथियों ने दौड़ाया  और दोनों को सूंड से पटक कर मार डाला। वहीं कई घरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

(Visited 83 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT