आदिवासी समाज ने किया सीएम का सम्मान समाज के लिए किए कामों से खुशी रायपुर में होगा विश्व आदिवासी दिवस समारोह
आदिवासी समाज के हित में किए गए सराहनीय कामों के लिए आदिवासी समाज ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सम्मान किया है। छत्तीसगढ़ विधानसभा के सेन्ट्रल हॉल में सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आदिवासी समाज के हित में लिए गए निर्णयों और कल्याणकारी कार्यों के लिए उनका पुष्प हार पहनाकर सम्मान किया। इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, नगरीय विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और विधायक मोहन मरकाम विशेष रूप से मौजूद थे। इसके अलावा विधायक विक्रम मंडावी, चंदन कश्यप, लखेश्वर बघेल, लालजीत सिंह राठिया, डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, बृहस्पति सिंह, चक्रधर सिंह सिदार, यूडी मिंज, विनय कुमार भगत सहित अनेक विधायक और सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारीगण भी मौजूद रहे। इस मौके पर बोलते हुए मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि प्रदेश के आदिवासी बहुल क्षेत्र में कुपोषण की चुनौती से निपटने, चिकित्सा और रोजगार की बेहतर व्यवस्था करने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस का मुख्य समारोह राजधानी रायपुर में भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि होंगे। जिला स्तर पर भी विश्व आदिवासी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें विधायक और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।