हत्या का फरार आरोपी विधायक रामबाई का पति गोविंद सिंह विधानसभा में कैसे पहुंचा?

हटा के कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया की हत्या के मामले में फरार चल रहे गोविंद सिंह के विधानसभा के अंदर पहुंचने का मामला तूल पकड़ रहा है। दरअसल गोविंद सिंह परिहार पुलिस की गिरफ्त से अभी तक फरार है और पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम रखा हुआ है। विधानसभा जैसे सघन सुरक्षा वाले इलाके में एक 10 हजार के इनामी फरार आरोपी का पहुंच जाना सचमुच सदन की सुरक्षा पर सवालिया निशान तो लगाता ही है, पुलिस और प्रशासन की कार्यप्रणाली को भी कटघरे में खड़ा करता है। अगर सुरक्षा की यही स्थिति रही तो कल को किसी विधायक के साथ कोई भी आतंकवादी या खूंखार अपराधी विधानसभा के भीतर पहुंच कर किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है। विधानसभा के दो-दो किलोमीटर तक सघन सुरक्षा है अंदर जाने वाले हर व्यक्ति की आइडेंटिटी और पास चैक किए जाते हैं। ऐसे में फरार आरोपी का भीतर पहुंच जाना काफी गंभीर मामला है।

(Visited 104 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT