बीजेपी के मुंहजोर नेता पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह उर्फ मम्मा को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर ही लिया। सुरेंद्रनाथ सिंह ने गुरुवार को गुरूर में आकर सीएम कमलनाथ का खून बहाने की धमकी दी थी जिसके बाद प्रदेश की राजनीति में बवाल आ गया था। कांग्रेस की ओर से टीटी नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी वहीं पुलिस ने खुद भी कार्रवाई करते हुए सुरेंद्रनाथ सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया था। शुक्रवार को सुरेंद्रनाथ सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें भोपाल की कोर्ट में पेश किया गया।