बीएसपी विधायक रामबाई के पति गोविंद परिहार पर पुलिस ने कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया की हत्या का मामला कायम किया था। इस मामले में रामबाई परिहार के भतीजों और देवर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था लेकिन गोविंद परिहार को फरार बताकर उन पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। रामबाई परिहार पिछले कई दिनों से अपने पति और देवर को निर्दोष बताते हुए सरकार पर दबाव बनाने में लगी थीं कि उनके पति पर से हत्या का चार्ज वापस लिया जाए। इसी सिलसिले में रामबाई ने अपने पति को अपने साथ विधानसभा ले जाकर सीएम कमलनाथ और विपक्ष के विधायकों से भी मिलवाया था। आखिरकार रामबाई का दबाव काम आ गया औऱ पुलिस ने गोविंद परिहार के ऊपर से चार्ज और ईनाम वापस ले लिया है। दमोह के एसपी विवेक सिंह ने इस संबंध में बयान भी दिया है।