बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालजी टंडन को अब मध्यप्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है। लालजी टंडन उत्तर प्रदेश के काफी वरिष्ठ राजनेताओं में शुमार किए जाते हैं और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के करीबी कहे जाते हैं। लालजी टंडन ने अटल बिहारी वाजपेयी के चुनाव की कमान भी संभाली थी। लालजी टंडन मध्यप्रदेश का राज्यपाल बनने से पहले बिहार के राज्यपाल थे। 12 अप्रेल 1935 को जन्मे लालजी टंडन 2009 में लखनऊ के सांसद चुने गए थे। वे उत्तर प्रदेश की बीजेपी की सरकारों में मंत्री भी रहे हैं। उन्होंने अटल बिहारी वाजपई के चुनाव क्षेत्र लखनऊ की कमान भी संभाली थी। कुछ महीनों पहले इलाहाबाद में कुंभ के मेले में लालजी टंडन के टेंट में आग लग गई थी जिसमें वो बाल-बाल बचे थे। 21 अगस्त 2018 को टंडन को बिहार का राज्यपाल बनाया गया था लेकिन एक साल पूरा होने से पहले ही उन्हें मध्यप्रदेश का राज्यपाल बनाकर भेज दिया गया।