छिंदवाड़ा जिले के परासिया क्षेत्र के अंतर्गत वाने वाले मोरडोंगरी के बालिका छात्रावास मैं भोजन खाने से छात्रावास मैं पड़ रही 17 बालिका फ़ूड पॉइजनिंग का शिकार हो गई जिन्हे तत्काल एम्बुलेंस की मदद से परासिया के अस्पताल भर्ती कराया गया जिनका इलाज जारी है वही 4 बालिका को गंभीर हालत होने पर जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया है पूछताछ के दौरान सामने आया की सुबह सभी बच्चो ने भोजन कर स्कूल चले गए थे जिसके बाद वह स्कूल से आये तो अचानक से सिर दर्द और पेट दर्द हुआ रोज की तरह दाल चावल सब्जी रोटी बनाई गई थी परासिया पुलिस मामले की जाँच मैं जुट गई है