प्रदेश में हो रहे बच्चों के लगातार अपहरण और हत्याओं पर घिरी कमलनाथ सरकर अब देश की सबसे बड़ी समस्या मॉब लिंचिंग से भी जूझने जा रही है… नीमच में राष्ट्रीय पक्षी मोर को मारने को लेकर हुई हत्या के बाद रायसेन में बच्चा चोरी के शक में हुई हत्या और उसके बाद भोपाल में भी ऐसी ही घटना सामने आई है…. जिस पर विधानसभा में काफी हंगामा हुआ और नेता प्रतिपक्ष ने सीधा कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार अब तक की सबसे असफल सरकार है… वहीं जब प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन से मॉब लिंचिंग के बारे में पूछा गया तो उनका रटा रटाया जवाब आया कि मुझे इस बारे में कुछ पता नहीं है जानकारी लेकर बताता हूं… लगता है जब पूरे देश को घटना के बारे में पता लग जाता है तब गृहमंत्री मामले की जानकारी लेते हैं… प्रदेश में लगातार हो रही हत्याओं पर भी गृहमंत्री ऐसा ही जवाब सुनने को मिला था…एक तरफ देश के पीएम से लेकर सभी प्रदेशों की सरकारें इस मामले में कड़े कानून बनाने की बात कह रहीं हैं वहीं दूसरी तरफ गृहमंत्री बाला बच्चन हर वक्त जानकारी नहीं है कहकर मीडिया के सवालों से बचकर निकल जाते हैं… अब गृहमंत्री को कौन् समझाए कि साहब कभी पेपर वगैरा भी पढ़कर मामले की जानकारी ले लिया करो….