मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार रविवार को भी चल रही है विधानसभा। बताया जा रहा है की शनिवार को बिना भोजनावकाश के देर रात लगभग पौने ग्यारह बजे तक विधानसभा चली और रविवार सुबह 11 बजे फिर शुरू हो गई। प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब विधानसभा की कार्यवाही रविवार को भी चल रही है। रविवार को सुबह प्रश्नकाल से सत्र शुरू हुआ । विधानसभा का सत्र 8 जुलाई को शुरु हुआ था और 26 जुलाई तक बैठकें प्रस्तावित हैं। 15 और 16 जुलाई यानी सोमवार और मंगलवार को अवकाश होने के कारण विधानसभा की बैठक शनिवार और रविवार को भी आयोजित करने का निर्णय लिया गया था और इसके अनुरूप ही ये बैठक हो रही हैं।