पाक पीएम इमरान खान की अमेरिका में हुई इंटरनेशनल बेइज्जती

प्रधानमंत्री के रूप में पहली बार अमेरिका के दौरे पर गए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की जमकर बेइज्जती हुई जिसको लेकर इमरान को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। इमरान का न तो भव्य स्वागत किया गया और न ही अमेरिका का कोई वरिष्ठ राजनयिक या अधिकारी उनका स्वागत करने एयरपोर्ट पर पहुंचा। प्राइवेट या चार्टर्ड फ्लाइट के बजाय इमरान खान कतर एयरवेज की रूटिन फ्लाइट से अमेरिका पहुंचे जहां पर उनका स्वागत करने के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी कुछ पाकिस्तानी मूल के लोगों के साथ पहुंचे। इमरान खान मेट्रो ट्रेन में बैठकर एयरपोर्ट से पाकिस्तान के राजनयिक निवास गए। होटल का खर्च बचाने के लिए इमरान खान तीन दिनों तक पाकिस्तान के राजनयिक निवास पर ही रुकेंगे। इमरान की इस इंटरनेशनल बेइज्जती पर उनका जमकर मजार उड़ाया जा रहा है। भारत के मशहूर कवि और नेता डॉ. कुमार विश्वास ने ट्वीट करके कहा है कि खैरात में हथियार और डॉलर मिलते हैं इज्जत तो कमानी पड़ती है।

(Visited 112 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT