गरीबों की जमीन पर दबंगों का कब्ज़ा

वारासिवनी की तहसील मुख्यालय के खैरलांजी के पिंडकेपार की 100 एकड़ से अधिक चरनोई भूमि पर दबंगो का कब्जा करने का मामला सामने आया हैं । कब्जा की गई इस सरकारी जमीन को दबंगो से मुक्त कराने की गुहार लेकर और एसडीएम से मिलने पहुँचे पिंडकेपार के दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम की सरकारी घास भूमि पर गांव के कुछ दबंगो ने कब्जा कर के वहाँ कृषि कार्य कर रहे हैं जबकि यह घास भूमि होने की वजह से ग्रामीणों के मवेशी यही चरते हैं ग्रामीणों ने बताया कि यहाँ के अधिकतर ग्रामीण मजदूर वर्ग से है और मवेशी पालन कर अपना गुजारा करते हैं और गांव में यही एकमात्र चरनोई भूमि हैं जहाँ पर मवेशी चरने जाते है । इन ग्रामीणों ने बताया कि इन दबंगो की शिकायत प्रशासन से की गई थी लेकिन तब प्रशासन ने जमीन को इन लोंगो से मुक्त कराने की बजाए जुर्माना वसूला कर मामले को रफा दफा कर दिया था । सोमवार को वारासिवनी एसडीएम की अनुपस्थिति में नायाब तहसीलदार सुश्री सारिका परस्ते को ज्ञापन सौंपने के बाद इन ग्रामीणों ने कहा कि यदि प्रशासन ने इन दबंगो से यदि शीघ्र भूमि को स्थाई रूप से मुक्त नही कराया गया तो फिर मजबूरी में वे आंदोलन करने की ओर अग्रसर होंगे।

(Visited 119 times, 1 visits today)

You might be interested in