मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार में कांग्रेसियों की ही सुनवाई नहीं हो रही है। स्थिति ये है कि सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी अपनी समस्या लेकर जनसुनवाई में जाना पड़ रहा है। ये मामला है कुरवाई का जहां पर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष महेश गुप्ता को जनसुनवाई में जाकर अपनी समस्या बतानी पड़ी। महेश गुप्ता ने जनसुनवाई में विद्युत विभाग पर जानबूझकर धांधली करने के आरोप लगाए। गुप्ता का आरोप है कि करीब 1 माह से शहर का कुछ इलाका डीपी की समस्या से जूझ रहा है अब तक विभाग उस समस्या का समाधान नहीं कर पाया है। विभाग के अधिकारी खानापूर्ति कर रहे हैं। गुप्ता ने सुनवाई नहीं होने पर खुद की सरकार के खिलाप बस स्टैंड पर चक्काजाम करने की चेतावनी दी है।