जर्जर स्कूलों में हो रही पढ़ाई, हो सकता है बड़ा हादसा

बिलासपुर जिले के करैहापारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के छत का प्लास्टर गिर जाने से 2 छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई, वहीं दो छात्राओं को मामूली चोट आई है। हादसे के वक्त क्लास रूम में 75 छात्राएं पढ़ाई कर रही थी जिसमें से कुछ छात्रा घायल हो गई है। दो गंभीर छात्राओं को बेहतर उपचार के लिए सिम्स रिफर कर दिया गया है वही बाकी की छात्राओं का रतनपुर की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है घटना के बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंचे हुए अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया और जांच पश्चात दोषियों पर कार्यवाही की बात कही और शाम आते आते जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के प्राचार्य को साला मरम्मत कार्य में लापरवाही बरतने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। इन सब के बीच इस घटना से साफ जाहिर हो रहा है कि जर्जर बिल्डिंग में बच्चों की जान जोखिम में डालकर बच्चों को स्कूल में पढ़ाया जा रहा है। लापरवाह शिक्षा विभाग इस पर ध्यान नही दे रहा, जिसके चलते ये हादसा हुआ। घटना से पालकों में आक्रोश है।

(Visited 84 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT