रायगढ़ में एक पालतू हाथी वन विभाग के जी का जंजाल बन गया है। हाथी को जब्त करके रखना अब वन विभाग के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। महावत और हाथी को रखकर उनकी देखभाल करना और खाना खिलाना वन विभाग के लिए मुश्किल साबित हो रहा है लेकिन विभाग के अधिकारी अब चाहकर भी हाथी से पीछा नहीं छुड़ा पा रहे हैं। पिछले दिनों विभाग ने हाथी को महावत के साथ सड़कों पर घूमते हुए पकड़ा था और पिछले डेढ़ महीने से हाथी को वन विभाग की कस्टडी में रखा गया था और महावत भी उसके साथ ही रह रहा था लेकिन हाथी और महावत का खाना-पीना और देखभाल वन विभाग को भारी पड़ने लगी। वहीं महावत ने हाथी के सुपुर्दनामे के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई थी, जिस पर वन विभाग के अधिकारियों ने भी कोई आपत्ति नहीं ली लेकिन महावत हाथी के मालिकाना हक के कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया जिसके बाद सीजेएम कोर्ट ने सुपुर्दनामे के आवेदन को खारिज कर दिया। ऐसे में अब हाथी वन विभाग के पास ही रहेगा।