मध्यप्रदेश में नौनिहालों के लिए शौचालय में मध्यान्ह भोजन बनाया जा रहा है। मामला शिवपुरी के करैरा इलाके का है। जानकारी के मुताबिक करैरा की एक आंगनबाड़ी केन्द्र में शौचालय का इस्तेमाल रसोई के तौर पर किया जा रहा है। शौचालय की सीट पर खाना पकाने के बर्तन रखे हुए होने की जानकारी मीडिया में फैलने के बाद इस पर सफाई देते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने कहा कि शौचालय की जिस सीट पर बर्तनों को रखा जा रहा था, उस सीट का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था। उसे बजरी भरकर बंद किया हुआ था। हालांकि, फिर भी इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इमरती देवी ने कहा कि आपको समझना होगा कि हमारे घरों में भी शौचालय और बाथरूम साथ में जुड़े हुए है। क्या हो कि अगर हमारे रिश्तेदार हमारे घर का खाना खाने से मना कर दें और कहें कि हम ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि आपके घर में शौचालय और बाथरूम साथ में बने हुए हैं।