रायपुर स्थित अपने आवास पर मुख्यमंत्री भूपेस बघेल ने जन चौपाल लगायी… इ्स दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के प्रतिनिधि मंडल से भी मुलाकात की… बीते 1 जुलाई को मुख्यमंत्री द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय पांच हजार रुपए से बढ़ा कर साढ़े छह हजार रुपए कर दिए गये थे.. वहीं सहायिकाओं के वेतन में भी 750 रुपए की बढोतरी की गयी थी.. इसी संबंध में मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधि मंडल ने सीएम से मुलाकात की इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने हरेली और तीज पर अवकाश देने के लिए भी भूपेस बघेल का शुक्रिया अदा किया… इस दौरान महिला एंव विकास मंत्री अनिल भेड़िया, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक कुलदीप जुनेजा भी उपस्थित थे… जनचौपाल में मिलने आए दिव्यांगों से मिलने के लिए मुख्यमंत्री खुद उनके बीच पहुंचे… वहाँ मौजुद लोग सीएम के इस नेक कार्य की सराहना करते दिखे….