बारिश के लिए किन्नरों ने नाचकर इंद्र को मनाया

सावन का महीना भी इतना सूखा कभी नहीं रहा है…. ऐसा लगता है इंद्रदेव प्रदेश की जनता से रूठ गए हैं… प्रदेश में लोग बारिश के लिए कई जतन कर रहे हैं… वहीं रायसेन में अच्छी बारिश होने की कामना को लेकर किन्नरों ने नाच गाकर इंद्रदेव को मनाया….बताया जा रहा है कि किन्नर अच्छी बारिश के लिये और सावन महीने के आगमन की खुशियां मनाने इन दिनों शहर में नाच गाकर इंद्र देव को मनाने में लगे हुए हैं… इसके लिए किन्नर व्रत उपवास भी कर रहे हैं… बता दें कि सावन शुरू हुए लगभग एक हफ्ता होने जा रहा है… लेकिन अभी तक बारिश न होने के कारण धान ओर सोयाबीन की फसल खराब होने की स्थिति में आ गई है… और किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही है…. ऐसे में किन्नरों की यह पहल क्या रंग लाएगी… किसानों के साथ साथ आम लोग भी अब ऐसी आशा लगाए हुए हैं….

(Visited 49 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT