सनावद में बच्चा चोरों ने की किडनैपिंग की कोशिश

प्रदेश में अपहरण और हत्याऐं रूकने का नाम नहीं ले रहीं हैं… एक तरफ पुलिस वारदातें रोकने में असफल साबित हो रही है…. सनावद में भी रहवासियों की सूझबूझ से एक नाबालिग का अपहरण होने से बच गया…सनावद के संजय नगर क्षेत्र में एक नाबालिग को अगवा कर ले जाने का प्रयास कर रहे लोगों स्थानीय लोगों ने पकड़ा…. लेकिन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले… नाबालिग युवती रात में शौच के लिए गई थी… इसी दौरान चार अज्ञात युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर आए… और नाबालिग की नाक पर रुमाल रखकर उसे बेहोश किया… और चाकू की नोक पर अपहरण का प्रयास करने लगे…. उधर से निकलते राहगीरों ने युवकों की हरकत को देखा… और शोर मचाने लगे जिससे आरोपी डरकर नाबालिग को वहीं छोड़कर पहाड़ी क्षेत्र से भाग निकले…राहगीरों ने नाबालिग को अस्पताल पहुंचाया जिसके बाद उसकी स्थिति सामान्य हो गई है…. वहीं पुलिस ने भी नाबालिग के माता पिता के बताए गए घटना स्थल पर जाकर पड़ताल की….

(Visited 324 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT