केनेथ जस्टर ने की बघेल से मुलाकात कई मुद्दों पर हुई चर्चा छत्तीसगढ़ में व्यापार की संभावनाओं पर हुआ विचार
अमेरिका के राजदूत केनेथ जस्टर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास पर सौजन्य भेंट की। दोनों के बीच कई मुद्दों पर सकारात्मक बातचीत हुई। मुख्यमंत्री ने अमेरिकी राजदूत से छत्तीसगढ़ में बायो फ्यूल के निर्माण में अमेरिकी कंपनियों की सहभागिता को लेकर चर्चा की। इस मौके पर अधिकारियों ने ने केनेथ जस्टर को राज्य में बिजली, पावर, जमीन की उपलब्धता और कुशल मानव संसाधन की उपलब्धता की जानकारी दी। सीएम भूपेश बघेल ने नक्सल प्रभावित इलाकों में सरकार द्वारा कराए जा रहे शिक्षा, स्वास्थ्य और अधो संरचना विकास के कामों की जानकारी दी।