प्रदेश में व्यापम घोटाले के बाद कमलनाथ सरकार अब एक और घोटाले का पर्दाफाश करने जा रही है… सीएम कमलनाथ को जांच की चुनौती देने के बाद पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि… सरकार घोटाले की पूरी जांच कराए और घोटाला 3 हजार करोड़ का निकला तो मिश्रा राजनीति छोड़ देंगे…घोटाले की जांच हमने ही शुरू कराई थी… सरकार केवल छोटी मछलियों को पकड़ रही है… बड़े अधिकारियों को क्यों नहीं बुलाया जा रहा… मामले में EOW पर भी दबाव बनाया जा रहा है… मिश्रा ने का कि यदि सबूत हैं तो मेरे खिलाफ कार्रवाई करें… बता दें कि शुक्रवार को पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के निजी सचिव वीरेंद्र पांडे और निर्मल अवस्थी को ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार किया है… वहीं शनिवार को ईओडब्ल्यू ने वीरेंद्र पांडे के घर पर छापा मारा था। माना जा रहा है कि वीरेंद्र पांडे के बाद अब निर्मल अवस्थी के ठिकानों पर भी छापे पड़ सकते हैं… इसके अलावा घोटाले में पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा से पूछताछ भी हो सकती है….