मध्यप्रदेश में बारिश का कहर, कई जिलों में अलर्ट

मध्यप्रदेश में बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है। पिछले दो-तीन दिनों से प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी है जिसके कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है और नदी नाले उफान पर हैं। बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है और कई जगहों से लोगों को बाढ़ में फंसने और बहने की खबरें आ रही हैं। प्रदेश के खंडवा में गर्ल्स होस्टल में पानी भर जाने के कारण डेढ़ सौ से ज्यादा छात्राएं फंस गईं थीं जिन्हें प्रशासन ने रेस्क्यू किया। वहीं रायसेन जिले में भी एक युवक नदी में बह गया और कई घंटों तक एक पेड़ पर लटक कर अपनी जान बचाई। शिवपुरी में भी एक युवक के बाढ़ में बहने की जानकारी मिली है। प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर में भी बारिश के कारण जल भराव की स्थिति बन रही है वहीं खंडवा, खरगोन, सीहोर, रायसेन, शाजापुर, श्योपुर में बाढ़ जैसे हालात नजर आ रहे हैं। कई जगहों पर निचली बस्तियों में पानी भर गया है और लोगों को ऊंची जगहों पर भेजा गया है। कई गावों का मुख्य सड़कों से संपर्क कट गया है। प्रदेश में प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमों को सतर्क कर दिया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले चौबीस घंटों में मध्यप्रदेश में गुना, जबलपुर, छिंदवाड़ा, कटनी, मंडला, अनूपपुर, विदिशा, दमोह, सागर, सिवनी, बालाघाट, होशंगाबाद, हरदा, बैतूल, शाजापुर, रायसेन, राजगढ़, सीहोर और अलीराजपुर में भारी वर्षा होने की संभावना है।

(Visited 55 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT