उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में रेप पीड़िता की कार को ट्रक से टक्कर मारने का मामला काफी तूल पकड़ रहा है। इस मामले में रेप पीड़िता घायल है और वेंटिलेटर पर है लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करके पीड़िता की मौत की घोषणा कर दी। सिंधिया ने अपने ट्वीट में लिखा कि आज सिर्फ एक “बेटी” न्याय की लड़ाई नहीं हारी है, बल्कि न्याय और कानून की पूरी व्यवस्था हारी है. #उन्नाव बलात्कार पीड़िता ने लंबे संघर्ष के बाद आज दम तोड़ दिया. अब बारी हम सबकी है न्याय की इस लड़ाई में इस बेटी को इंसाफ दिलाने की’, सिंधिया ने आगे लिखा कि योगीजी, बेटी बचाओ नारा तभी सार्थक होगा जब दोषियों पर इतनी सख्त कार्रवाही हो कि कोई दूसरा इस तरह के दुष्कृत्य करने की हिम्मत ना करे। हालांकि डॉक्टरों ने रेप पीड़िता की मौत की घोषणा अभी तक नहीं की है। लोगों ने जब सिंधिया को ट्रोल करना शुरू किया तो उन्होंने ट्विटर अकाउंट से यह पोस्ट हटा दी।