बीजेपी के इस आदिवासी विधायक को करोड़ों में खरीद रही कांग्रेस?

एमपी विधानसभा में कुछ दिनों पहले बीजेपी के दो विधायकों की बगावत का मामला अभी थमा नहीं है कि बीजेपी के एक आदिवासी विधायक ने अपने बयान से सियासत गरमा दी है। दरअसल बीजेपी के दो विधायकों ने पार्टी से बगावत करके कांग्रेस के पक्ष में वोट दिया था और बीजेपी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस ने प्रलोभन देकर विधायकों को अपने पक्ष में वोट करवाया है। अब बीजेपी के आदिवासी विधायक श्योपुर विधानसभा से आने वाले सीताराम आदिवासी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के लोगों ने उन्हें भी करोड़ों रुपये देकर खरीदने की कोशिश की थी। सीताराम आदिवासी का बयान है कि कांग्रेस की तरफ से उन्हें मंत्री बनाने का भी ऑफर दिया गया था। सीताराम आदिवासी का ये भी बयान है कि कांग्रेस के मंत्री उन्हें होटल में बुलाकर बात करना चाह रहे हैं। हालांकि सीताराम आदिवासी का दावा है कि उन्हें बीजेपी ने टिकट देकर विधायक बनवाया है और वे बीजेपी नहीं छोड़ेंगे। इसके साथ ही आदिवासी ने बीजेपी के बागी विधायकों के बारे में कहा कि जो लोग बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस में जा रहे हैं, वो गद्दार हैं। वहीं कांग्रेस के कई नेता अभी भी दावा कर रहे हैं कि बीजेपी के कई विधायक उनके संपर्क में हैं।

(Visited 80 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT